तुम मधु ऋतू मे मिल जाओ एक बार प्रिये
मैं सपनो का संसार समर्पण कर दूँगा
जब मित्र सभी देखा करते उजियारो को
मैंने जीवन मे सिर्फ अँधेरा देखा है
जब चार दिशाओं गूँज रहा है कोलाहल
मैंने जीवन मे एक रूप जग देखा है
तुम हंसी विखेरो घूमो नाचो गाओ प्रिये
मैं जन्मो का श्रृंगार समर्पण कर दूंगा
जब तारे टिम टिम करते चन्दा चमक रहा
मैंने कुटिया मे घुप्प अँधेरा देखा है
जब गली गली मे धूम मच रही होली की
मैंने दर्पण मे धूल सना मुख देखा है
तुम लिए गुलाल हाथ मे आ तो जाओ प्रिये
तेरी इकरंग चुनरी को रंगविरंगी कर दूंगा
जब रास रंग में डूबी यारों की टोली
मेरे ललाट पर सिर्फ विरह की रेखा है
मेरी नैया तो डूब रही मझधार प्रिये
मैंने कब कब दृश्य तटों का देखा है
तुम निज स्वर मे गाओ मेरे गीत प्रिये
मैं जीवन का अभिसार समर्पण कर दूंगा
3 comments:
तुम निज स्वर मे गाओ मेरे गीत प्रिये
मैं जीवन का अभिसार समर्पण कर दूंगा
बहुत खूबसूरत स्वर --
तुम मधु ऋतू मे मिल जाओ एक बार प्रिये
मैं सपनो का संसार समर्पण कर दूँगा
जब मित्र सभी देखा करते उजियारो को
मैंने जीवन मे सिर्फ अँधेरा देखा है
जब चार दिशाओं गूँज रहा है कोलाहल
मैंने जीवन मे एक रूप जग देखा है
तुम हंसी विखेरो घूमो नाचो गाओ प्रिये
मैं जन्मो का श्रृंगार समर्पण कर दूंगा
bahut achchhi panktiyan .
तुम मधु ऋतू मे मिल जाओ एक बार प्रिये
मैं सपनो का संसार समर्पण कर दूँगा
जब मित्र सभी देखा करते उजियारो को
मैंने जीवन मे सिर्फ अँधेरा देखा है
जब चार दिशाओं गूँज रहा है कोलाहल
मैंने जीवन मे एक रूप जग देखा है
तुम हंसी विखेरो घूमो नाचो गाओ प्रिये
मैं जन्मो का श्रृंगार समर्पण कर दूंगा
bahut achchhi panktiyan .
Post a Comment