अब तक मैंने जितना गीत सुनाया है
मेरे मन का भाव पोस्ट पर आया है
एक दिवस था मिला एक शुभ समाचार
अनवरत के लेखक श्री दिनेश के बारे  मे
वो आयेंगे निज काम जोधपुर नगरी मे
हमने उनको मिलने  का प्रस्ताव किया
थे अहोभाग्य इस छोटे  मोटे ब्लोगर के
वकील साहब ने दूरभाष सम्पर्क किया
खुद ही मिलने वो आये मेरे ओफ़िस में
ऐसे मेरा उनसे पहला सम्पर्क हुआ
जब मिले बड़े छोटे ब्लोगर तब ही 
औरो से भी मिलाने हमने भी ठानी 
तय हुआ दिवस तो  करी सूचना भी 
यूँ  प्रथम जोधपुर ब्लोगर मिलन हुआ 
पहले तो सक्रिय ब्लोगरो की खोज करी
फिर उनको दी इत्तला सबसे मिलने की
राकेश भाई से परिचय था पहले से ही
फिर मिली शोभना हुई बात इस मिलने की 
कुश से भी कीन्ही बात हुए वो भी राजी 
संजय व्यास को भी फिर ढूढ़ निकाला था 
छः लोगो का उस दिन मिलना पक्का था
http://hariprasadsharma.blogspot.com/2010/02/blog-post_15.html
http://hariprasadsharma.blogspot.com/2010/02/blog-post_16.html
http://hariprasadsharma.blogspot.com/2010/06/1.html
http://hariprasadsharma.blogspot.com/2010/06/blog-post.html
