Tuesday, October 13, 2009
आप और हम क्यों नहीं कोई बड़ी खोज कर पाते
अगर कोलंबस शादीशुदा होता तो ये बहुत ही मुश्किल है कि उसने अमेरिका की खोज की होती
कारण बही हैं जिनके कारण आप और हम ऐसा नहीं कर पाते. पत्नि उनसे ऐसे प्रश्न करती जब भी बो घर से निकलते -
१. आप कहा जा रहे हैं ?
२. किसके साथ जा रहे है ?
३. क्यों जा रहे है ?
४. कैसे जाओगे ?
५. क्या खोजोगे ?
६. तुम ही क्यों जा रहे हो ?
७. जब तुम यहाँ नहीं होगे, मे क्या करू ?
८. क्यों जी मे भी साथ चलू ?
९. आप वापिस कब तक आओगे ?
१०.शाम को खाने पे इंतज़ार करू ना ?
११. आप मेरे लिए क्या लाओगे जी ?
१२. ऐसा लगता है कि तुमने जानबूझकर ये कार्यक्रम बनाया है.
१३. झूठ मत बोलो मुझसे.
१४. तुम ऐसे कार्यक्रम कयू बनाते हो ?
१५. ऐसा लगता है तुम ऐसे बहुत से कार्यक्रम बनाते हो.
१६. क्यों ?
१७. मैं अपने माता-पिता के घर जाना चाहती हू.
१८. मैं चाहती हू तुम मुझे वहा छोडके आओ.
१९. मैं वापिस आना नहीं चाहती.
२०. मैं कभी वापिस नहीं आउंगी.
२१. तुम मुझे जाने से रोक क्यों नहीं रहे ?
२२. तुम हैना हमेशा ऐसे ही करते हो.
२३. मुझे समझ नहीं आता ये आविष्कार का चक्कर है क्या.
२३. पिछली बार भी तुमने ऐसा ही किया था.
२३. आजकल तो तुम हमेशा ऐसे ही करते हो.
२४. मुझे समझ नहीं आता अब खोजने के लिए रह क्या गया है ?
Subscribe to:
Posts (Atom)