Tuesday, October 13, 2009
आप और हम क्यों नहीं कोई बड़ी खोज कर पाते
अगर कोलंबस शादीशुदा होता तो ये बहुत ही मुश्किल है कि उसने अमेरिका की खोज की होती
कारण बही हैं जिनके कारण आप और हम ऐसा नहीं कर पाते. पत्नि उनसे ऐसे प्रश्न करती जब भी बो घर से निकलते -
१. आप कहा जा रहे हैं ?
२. किसके साथ जा रहे है ?
३. क्यों जा रहे है ?
४. कैसे जाओगे ?
५. क्या खोजोगे ?
६. तुम ही क्यों जा रहे हो ?
७. जब तुम यहाँ नहीं होगे, मे क्या करू ?
८. क्यों जी मे भी साथ चलू ?
९. आप वापिस कब तक आओगे ?
१०.शाम को खाने पे इंतज़ार करू ना ?
११. आप मेरे लिए क्या लाओगे जी ?
१२. ऐसा लगता है कि तुमने जानबूझकर ये कार्यक्रम बनाया है.
१३. झूठ मत बोलो मुझसे.
१४. तुम ऐसे कार्यक्रम कयू बनाते हो ?
१५. ऐसा लगता है तुम ऐसे बहुत से कार्यक्रम बनाते हो.
१६. क्यों ?
१७. मैं अपने माता-पिता के घर जाना चाहती हू.
१८. मैं चाहती हू तुम मुझे वहा छोडके आओ.
१९. मैं वापिस आना नहीं चाहती.
२०. मैं कभी वापिस नहीं आउंगी.
२१. तुम मुझे जाने से रोक क्यों नहीं रहे ?
२२. तुम हैना हमेशा ऐसे ही करते हो.
२३. मुझे समझ नहीं आता ये आविष्कार का चक्कर है क्या.
२३. पिछली बार भी तुमने ऐसा ही किया था.
२३. आजकल तो तुम हमेशा ऐसे ही करते हो.
२४. मुझे समझ नहीं आता अब खोजने के लिए रह क्या गया है ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
100 takaa sahee baat !!!
फार्मूला उल्टा कब से हो गया .. पहले तो कहा जाता था कि हर सफल व्यक्ति के पीछे महिला का हाथ है !!
स़गीता जी आपकी बात भी सही है लेकिन जो सफ़ल नही होते उनका भी तो सोचना पडेगा ना हमे. जीवन जीने के लिये कोई फार्मूला नही चलता.
Isi liye khte h ki men r from mars nd women r from venus, do ajeeb prani jinhe permatma ne galti se dharti per mila diya........... a different combination created by god by his own hands............... baad mein usne bhi socha hoga ki ye meine kya kiya..............
bahut mazedaar hai....lekin agar patniyan na poochhen toh vo kahenge ye lo hamen poochha hi nahin .. kisi bhi tarah furasat nahin .unhen.
ha ha ha ha ha haaaaaaaa ha ha ha bahut sahi nahi balki poora sahi kathan waaaaaaaah
hahaha.......bechari biwi ke lie to har jagah phasna hi likha h....
Post a Comment