दोस्तो, १८ दिसंबर को मुंबई आ रहा हू. करीब ६-७ दिन वहा रहकर २४ दिसंबर को वापसी का मन है, इस बीच कुछ अंतरजाल के दोस्तों से बात हो रही है, कुछ मिलेंगे कुछ शायद नहीं मिल पाए. लेकिन मेरा प्रयास होगा कि अधिक लोगो से मिल सकू. जो ब्लोगर साथी मिलने का मन रखते है उनका स्वागत है. मुझे ०९००१८९६०७९ पर सन्देश दे या बात कर सकते है. .