इस पोस्ट मे मेरी कोशिश है कि मै इस ब्लोगर मिलन मे शामिल हुए ब्लोगर साथियो से आपको परिचित करवा दू. मेरे अधिकतर मित्रो का आग्रह रहा कि मै जल्दी से जल्दी इस ब्लोगर मिलन के समाचार आप तक पहुचा दू. सबसे पहले तो मै यहा स्पष्ट कर दू कि इस मिलन का कोई एजेन्डा नही था. यह सिर्फ़ एक कोशिश थी बिल्कुल अलग थलग पडे जोधपुर के ब्लोगरो से सम्वाद करने की. आदरणीय वकील साहब इसके प्रेरणा पुरुष बने और मै साधन. बाकी का काम अन्य ४ साथियो ने पूरा किया. इसी बीच एक बहुत ही परेशान करने बाली खबर मिली कि शोभना जी जिन्होने बहुत सार्थक सम्वाद करके सन्जय व्यास तक हमे पहुचाया, उन्होने ब्लोगिन्ग को छोडने का मन बना लिया और ऐसी पोस्ट व्लोग वाणी पर दिखी. सहसा मुझे विश्वास नही हुआ. मैने तुरन्त उन्हे एस एम एस किया कि अचानक क्या बात् हुई ? खैर शाम को उनसे जी टाक पर बात हुई और उन्होने सुनिश्चित किया कि वो जरूर आयेन्गी.
वकील साहब से लगातर बात होती रही और सवेरे भी उन्होने पहुचते ही मुझे फोन किया. उन्हे वार कौन्सिल मे १२ बजे तक काम था सो मै ठीक १२ बजे उन्हे लेने पहुच गया. आशा के विपरीत वकील साहब को थोडा अतिरिक्त समय लगा १२.४५ पर हम लोग घर के लिये चले और बात करते करते करते हुए ही घर पहुचे और साथ मे दोपहर का भोजन किया. चून्कि हमारे पूर्वानुमान से ४५ मिनट अधिक हमे वार कौन्सिल मे लग गये तो १.३० के ब्लोगर मिलन के कार्यक्रम मे ठीक समय से पहुचना हमारे लिये सम्भव नही था तो मैने सन्जय व्यास जी से बात की कि हम १० मिनट देरी से पहुचेन्गे इसलिये वो शोभना जी को रिसीव कर ले. इसी बीच राकेश मूथा जी का फोन आय कि वो रास्ते मे खदे है इसलिये घर तक नही आये तो उन्हे रास्ते से साथ बिठाया और १.३५ पर हम अशोका गार्डन, पाल रोड, जोधपुर पहुच गये. वहा सन्जय व्यास जी और शोभना जी मिल गये. अब मैने कुश को फोन किया तो उन्होने कहा वो भी १० मिनट मे पहुच रहे है और सच मे कुश ५-१० मिनट के बीच हमारे साथ मिल गये. पिचली पोस्ट मे मैने २ फोटो डाली थी जिनमे इस मिलन कार्यक्रम के परिवेश की झलक दिखती थी. इस पोस्ट मे मै सभी ६ ब्लोगर साथियो का थोडा थोडा परिचय करा देता हू. आप इन्हे इनकी ही दी गुइ जानकारी से जानिये.
नाम : दिनेशराय द्विवेदी
उम्र : ५४
लिन्ग : पुरुष
उद्योग : वकील, कानूनी सलाहकार
स्थान : कोटा, राजस्थान, भारत.
उम्र : ५४
लिन्ग : पुरुष
उद्योग : वकील, कानूनी सलाहकार
स्थान : कोटा, राजस्थान, भारत.
मेरे बारे मे
Lawyer since 1978. Interest in writing, litrary-cultural-social activities. 1978 से वकील। साहित्य, कानून, समाज, पठन,सामाजिक संगठन लेखन,साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि।
http://anvarat.blogspot.com/ अनवरत - क्या बतलाएँ दुनिया वालो! क्या-क्या देखा है हमने
http://teesarakhamba.blogspot.com/ तीसरा खम्बा - भारतीय कानून और न्याय प्रणाली पर चर्चा का मन्च
नाम राकेश मूथा
उम्र : ५१
लिन्ग: पुरुष
खगोलीय राशि: मिथुन
उद्योग: सरकार
व्यवसाय: अभियन्ता
स्थान: जोधपुर, राजस्थान, भारत.
उम्र : ५१
लिन्ग: पुरुष
खगोलीय राशि: मिथुन
उद्योग: सरकार
व्यवसाय: अभियन्ता
स्थान: जोधपुर, राजस्थान, भारत.
मेरे बारे में
this world is under imagnery joy....which is in end will change in bliss....if yur joy is well controlled by yurself and directed without any hope of returns.........rakesh
http://seepkasapna-rakesh.blogspot.com/ - सीप का सपना
नाम सन्जय व्यास
उम्र : ३९
लिन्ग: पुरुष
खगोलीय राशि: व्रिश्चिक
उद्योग: सन्चार या मीडिया
स्थान: जोधपुर, राजस्थान, भारत.
मेरे बारे में
इस समय एक मीडिया संगठन में कार्यरत हूँ. पढने का शौक,जो लगातार कम भी हो रहा है,साथ ही लिखने की कोशिश करने का शौक भी थोड़ा है.आइन्स्टीन के फॉर्मूले को समझने से ज्यादा रूचि इस बात में कि उनके पुरखे किस तालाब में मछली पकडा करते थे. यानी उन चीज़ों के प्रति ज्यादा जिज्ञासा जो समय के कारण ज़र्द होती जा रही है.
http://sanjayvyasjod.blogspot.com/ संजय व्यास - तकनीक के इस भोजपत्र पर कुछ लिखने का प्रयास
नाम कुश
लिन्ग: पुरुष
राशि: मिथुन
उद्योग: इन्टरनेट
स्थान: जोधपुर, राजस्थान, भारत.
मेरे बारे में
खुद को ढूँढने की कोशिश में कितने ही थानों पर अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा चुका हूँ.. भूली हुई याददाश्त साथ लेकर जितना जिया जा सकता है उस से थोडा सा ज्यादा जी रहा हूँ.. ईश्वर की बनायीं दुनिया से अभी तक विश्वास उठा नहीं है.. इसलिए अभी तक यही पड़ा हूँ.. बर्दाश्त की हद से थोडा ज्यादा बर्दाश्त कर लेता हूँ.. गुलज़ार को समझने की कोशिश जारी है.. अनुराग जैसा सिनेमा बना लु तो कुछ सुकून मिले.. दोस्तों की फेहरिस्त लम्बी है.. पसंदीदा फिल्मो की फेहरिस्त लम्बी है, क्या कहूँ साला यहाँ ख्वाहिशो की फेहरिस्त लम्बी है.. यहाँ वहां जब कही कुछ बात नहीं बनी तो ब्लॉग बना लिया..देखते है इस से अब कब तक बनती है..
http://kushkikalam.blogspot.com/ - कुश की कलम
व्यवसाय: अनुसन्धान
स्थान: जोधपुर, राजस्थान, भारत.
मेरे बारे में
काफी आगे जाने की तमन्ना है कुछ से मिलना फिर बिछुड़ना ये जिंदगी का ही एक पन्ना है इन पन्नों में दर्ज कुछ यादें है जिनको भुला न दे हम किए ख़ुद से ही कुछ वादे है जल्द ही हम अपनी मंजिल पर पहुँच जायेगे और वहां से सभी को अपने करीब पायेगे................................................. I am pursuing Ph.D. in Physics from Jai Narain Vyas University, Jodhpur, Rajasthan. My Achievements: *Awarded with Indira Gandhi National Service Scheme Award−2006 by the Vice President of India. *Participated in the All India NSS Republic Day Parade at Rajpath, New Delhi on Jan. 26, 2004. I am sure that this is starting........I hv a dream that everyone remember me after my death for my works........want to gain name and fame..........always want to laugh and enjoy the life in any condition.........I am strong enough to face any condition.........so I hope in future I shall rock the world.....................
http://shobhnathemystery.blogspot.com/ - एहसास, विचारो और वेदनाओ की टोकरी
नाम हरि प्रसाद शर्मा
उम्र : ४४
लिन्ग: पुरुष
खगोलीय राशि: मीन
उद्योग: बैक अधिकारी
व्यवसाय: प्रबन्धक
स्थान: जोधपुर, राजस्थान, भारत.
http://hariprasadsharma.blogspot.com/ - नगरी नगरी द्वारे द्वारे
लिन्ग: पुरुष
खगोलीय राशि: मीन
उद्योग: बैक अधिकारी
व्यवसाय: प्रबन्धक
स्थान: जोधपुर, राजस्थान, भारत.
http://hariprasadsharma.blogspot.com/ - नगरी नगरी द्वारे द्वारे