Wednesday, September 15, 2010
मराठी शुभकामना संदेशो के प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी आज जयपुर में
मराठी भाषा के जाने माने टी वी कार्यक्रम संचालक, उद्घोषक और प्रसिद्ध कवि श्री प्रसाद कुलकर्णी आज से २ दिन के जयपुर दौरे पर हें. मुंबई निवासी प्रसाद कुलकर्णी पेशे से अभियंता हें लेकिन अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर आज मराठी भाषा का लोकप्रिय नाम है. महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में जन्मे श्री कुलकर्णी ने बहुत छोटी वे में कविताएं लिखना शुरू कर दिया था. आपने अनेक बिषयों पर कविता लिखी है पर प्रेम के अनेक रूप उनकी कविता का सबसे लोकप्रिय सन्दर्भ रहा है. अभी तक उनके कविताओं की ४ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हें और 12 कैसेट जारी हो जुकी हें.
अभी तक ९ मराठी फिल्मो के गाने लिखने वाले श्री प्रसाद कुलकर्णी की असली पहचान मराठी में शुभकामना सन्देश के प्रणेता के रूप में है. उनके लिखे काव्यात्मक शुभकामना सन्देश अभी तक छाप चुके हें. आपने ८ कोटेशन की किताबे और २ कंप्यूटर से सम्बंधित किताबे लिखी हैं. १०० से अधिक टी वी कार्यक्रम को होस्ट कर चुके प्रसाद जी ने 400 से ऊपर सार्वजनिक कार्यक्रमों में एकल प्रस्तुति दी है. आप अनेक मराठी समाचार पत्र और पत्रिकाओं के नियमित कालम लेखक हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)