Tuesday, March 23, 2010

लघु सन्देश सेवा (SMS) से प्राप्त चुटकुले और सन्देश


मोबाइल पर प्रतिदिन ढेर सारे SMS सन्देश आते है कोशिश कर रहा हू कि आगे से सभी सन्देश अपने ब्लोग पर हिन्दी मे लिखकर आप सभी के साथ बाट लू. मेरा यह प्रयास कैसा लगा? टिपिया कर जरूर बताये.





आप........
रम की तरह मजबूत है.
शराब की तरह अच्छे है 
बियर की तरह ठंडे है
 व्हिस्की की तरह क्लासिक है 
वोदका की तरह परिष्कृत है 
संक्षेप में,
मैं आपकी दोस्ती में पूरी तरह से टुन्न  हूँ
हरि शर्मा, जोधपुर

( चित्र  देवदास फ़िल्म मे  शाहरूख खान का गूगल से साभार )

7 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

टुन्‍न ही रहोगे

बाकी बचोगे तो

सब्जियां टुन्‍न कर देंगी

सब्जियां भी पीती हैं देसी शराब।

आज के अखबारों की इस खबर को पढ़ लीजिएगा लेकर अपना (हरि)नाम।

कृष्ण मुरारी प्रसाद said...

बाद में भेजूंगा....
आज पहेली में व्यस्त हूँ.......
...........
आज मैंने नानी-दादी की पहेलियों को याद किया............
......................
विलुप्त होती... नानी-दादी की बुझौअल, बुझौलिया, पहेलियाँ....बूझो तो जाने....
.........मेरे ब्लॉग पर.....
http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_23.html
लड्डू बोलता है ....इंजीनियर के दिल से.

shikha varshney said...

दोस्ती में टुन्न होना अच्छी बात है :)

दिनेशराय द्विवेदी said...

बड़ा पियक्कड़ है, आप का यह टुन्न दोस्त।

Jandunia said...

अच्छी कोशिश होगी। इंतजार रहेगा।

Anonymous said...

टुन्न kafi accha word laga is sms mein. accha effort hai sms ko post mein likhna.

Anil Pusadkar said...

अच्छा प्रायास है।बहुत से संदेश बहुत अच्छे होते हैं।फ़िर बांटने मे तो कोई बुराई है ही नही,बुराई तो जमा क्रने मे हैं।जारी रखिये।