Friday, February 26, 2010

सचिन ने नहीं बेलिन्डा क्लार्क ने लगाया पहला एकदिवसीय दोहरा शतक


इस फोटो को ध्यान से देखिये ये क्रिकेट की मशहूर खिलाडी बेलिंडा क्लार्क है जिन्होने १९९७ के महिला क्रिकेट विश्व कप मे मुम्बई  मे २२९ रन नाबाद बनाये थे और इस तरह एक दिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बनी. अब जब सचिन तेन्दुलकर ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है तो मीडिया यही राग गा रहा है कि वे एक दिवसीय क्रिकेट के पहले दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज है. 

यकीनन सचिन ने जो उपलब्धिया हासिल की है उनके लिये सचिन ही नही हम सभी भारतवासी गर्व महसूस करेगे पर जब जिम्मेदार मीडिया तत्थात्मक गलती किये जा रही है तो उस महिला की चर्चा करना समयानुकूल है जिसने ये उपलब्धि पहले बार हासिल की. सही तथ्य यही है कि सचिन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच मे    शतक बनाने वाले पहले पुरुष  बल्लेबाज  है. 

सचिन की उपलब्धियो पर तो जितन भी लिखो कम ही है लेकिन आओ हम थोडी जानकारी बाटे बेलिंडा क्लार्क के बारे मे.  - 
10 सितम्बर 1970 को जन्मी बेलिन्डा क्लार्क  ने १९९१ से २००५ तक आस्ट्रेलिया के लिये क्रिकेट खेली और वो १९९४ से २००५ तक आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेत टीम  की कप्तानी थी. उन्होने लम्बे समय तक  आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका भी निभाई जिससे हमे उनके आस्ट्रेलियाई क्रिकेट मे योगदान का पता चलता है. उन्हे १९९८ मे बिजडन  ने बर्ष की सर्वश्रेष्ठ आस्ट्रेलियाई खिलाडी माना. २००५ मे खेल से सन्यास से पहले इन्होने कुल १५ टैस्ट और ११८ एक दिवसीय मैच खेले और १०१ मैचो मे कप्तान रही. उन्होने अपने खेल और कप्तानी से ये सुनिश्चित किया कि आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भी पुरुषो की तरह दुनिया मे सबसे मजबूत रहे.


महान आस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिल्क्रिस्ट के  साथ 

From Wikipedia, the free encyclopedia










12 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

जानकारी के लिए धन्यवाद!

अनूप शुक्ल said...

हां पढ़ा था दो दिन पहले सचिन के ब्लॉग पर! अभी तक मीडिया उसी राग को बजाये जा रहा है!

राजीव तनेजा said...

जानकारी के लिए आभार

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप ने सही बताया। वैसे मीडिया को तो कुछ चाहिए बताने के लिए। जब ज्वार कम होगा तो बेलिंडा की भी याद आएगी।

Anita kumar said...

interesting

Udan Tashtari said...

पता लग गया था किसी ब्लॉग पर. जानकारी के लिए आभार.

रवीन्द्र प्रभात said...

आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ...

rashmi ravija said...

बहुत ही विस्तृत जानकारी दी और तस्वीरें भी अच्छी हैं...बहुत बहुत शुक्रिया..
होली की ढेरों शुभकामनाएं

अजय कुमार झा said...

जानते हैं हरि भाई क्रिकेट के इतने ्विख्यात और लोकप्रिय होने के बावजूद भी महिला क्रिकेटरों के प्रति लगभग शून्य स्तर तक की उदासीनता ..बहुत कुछ ईशारा कर जाती है । मुझे नहीं पता थी ये बात ,इसलिए जानकारी बांटने के लिए शुक्रिया

Anil Pusadkar said...

nice

Anil Pusadkar said...

happy holy sharma ji.

सूर्यकान्त गुप्ता said...

टिपियाये हैं बहुत सुंदर, सबके काम अनुरूप
हरि शर्मा भी कम नहीं, हैं इनके भी बहुरूप
हैं इनके बहुरूप, क्योंकि काम के साथ
ब्लॉग में लिपटयाये हैं
और इसीलिए सभी के लिए एकदम फिट टिपियाये हैं