Saturday, May 15, 2010

स्क्रैच करके पढ़ लेना जबाब

मनप्रीत सिंह का बेटा संता सिंह पढ़ाई में निरा पोंगा था।

प्रश्नपत्र देखकर उसकी हालत खराब हो  गई। आख़िर उसने हर प्रश्न का जवाब कुछ यूँ दिया:

1. भारत की राजधानी का नाम लिखें।

उत्तर: #/#/#/#/#/#/#

2. भारत की जनसंख्या कितनी है?

उत्तर: #/#/#/#/#/#/#

3. भारत में कितने राज्य हैं?

उत्तर: #/#/#/#/#/#/#

अंत में संता ने लिखा, गुरूजी, मोबाइल रीचार्ज कराने के लिए कार्ड स्क्रैच करते हो न? उत्तर भी स्क्रैच करके पढ़ लेना।"

6 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

वाह महाराज
संता तो बड़ा सयाना निकला

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

हा हा हा हा
गुरुओं के भी कान काट गया

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

Very good.......

राज भाटिय़ा said...

गुरु जी ने ना० भी तो... #/#/#/#/#/#/# ही दिये थे

शिवम् मिश्रा said...

वैसे अब तो मोबाइल फ्लेक्सी से रीचार्ज होते है !!
गुरु जी ने स्क्रैच ना किया तो ........................
डिब्बा गुल !!

RAJNISH PARIHAR said...

हा हा हा हा...कमाल का है संता भी!!