जिसके होने से घर रोशनी से नहा जाता
जिसके कहने से कोई बात घर मे होती है
वो मेरा प्यार चुपचाप है दम तोड़ रहा
कैसे लौटे मोहब्बत बस यही सोच रहा
प्यार घुटता है घर मे तो फिर ऐसा करे
आकाश से करे प्यार जिए सबके लिए
लकड़ी की छत तले दम घुटता है मेरा
ले कुल्हाडी अब तोड़ दू सभी दीवारें
इस जेल से निकल बाहर खुले मे आ
नए प्यार के रंगों से सजा दू तुमको
जैसे धरती को मिलाया है बदलिया से
ऐसे हम तुम करे प्यार खामोशी से
होंगी मजबूरिया सनम तेरी और मेरी भी
होंगे गम तंगी के भूख और बेकारी के
मत मांगो तुम हिसाब जमाने भर के
प्यार कर, हमें क्या लेना है जमाने से
16 comments:
मत मांगो तुम हिसाब जमाने भर के
प्यार कर, हमें क्या लेना है जमाने से
-बस यही जज्बा होना चाहिये. उम्दा.
'कैसे लौटे मोहब्बत बस यही सोच रहा'
aajkal sab issi soch main doobey hue hain sahib!
kyonke kai bar janewale loutte nahi wapas.good thought.
bahut hi gahare bhav se saraabor hai yah rachanaa.. badhaayee kubulen is khaaksaar ki..
arsh
waah...........mohabbat ko lauta lane ka andaaz pasand aaya.
हरी जी,
बहुत खूब....
मत मांगो तुम हिसाब जमाने भर के
प्यार कर, हमें क्या लेना है जमाने से
Chacha ji, Poem sahi mei achhi hai....Mei bus 3 words kehna chahonga..........Ye poem 3S hai....simple,short n sweet...kam shabdo mei sateek baat...........
waah!aapne to achhi rachnao ke sath bahut kuch lagaya hai blog per.aapse bahut kuch sekhne ko milta hai.thanx for beautiful tiranga.
अति सुंदर भाव है ,शब्दों को पिरोने की कला में आप प्रवीण है ......भावो की गंभीरता रचना में उजागर है ....बस आपके लिए यही कहना चाहती हूँ कि :-
मत ढूँढो मोहब्बत को इस ज़ालिम जमाने में ,
अरे दीवाने ..ये तो कैद है तेरे अफसाने में ....
कुल्हाड़ी से दीवार तोड़ने वाले के साथ मोहब्बत कोई कैसे कर सकता है भाई! हथौड़ा /कुदाल तो लाओ कुल्हाड़ी की जगह!
क्या हुआ?
WAAH WAAH WAAH WAAH WAAH
AUR KYA KAHE.. APNE ITNI ACCHI RACHNA JO LIKH DAALI HAI ...
BADHAYI KABUL KARE..
VIJAY
आपसे निवेदन है की आप मेरी नयी कविता " मोरे सजनवा" जरुर पढ़े और अपनी अमूल्य राय देवे...
http://poemsofvijay.blogspot.com/2010/08/blog-post_21.html
AUR HAA JI , JALDI SE THEEK HO JAAYIYE .AAPKI KAMI KHALTI HAI
VIJAY
बहुत बढ़िया ! शुभकामनायें शर्मा जी !
बहुत बढ़िया....
bahut hi khoob...
A Silent Silence : Shamma jali sirf ek raat..(शम्मा जली सिर्फ एक रात..)
Banned Area News : It's difficult to recreate same emotion in remake: Aamir
"फिर आई बहकी हुई रात तो सोचेंगे
चुप रहे या करे बात ये सोचेंगे
मिलकर बिछड़ना ही जो होगा इक दिन
.करे की नही मुलाक़ात यह सोचेंगे
उल्फत मे बह जाए दोनों किनारे
थम गई बरसात तो सोचेंगे
ऐसे नही फेलाएगे हम अपनी लाज का अंचल
दोगे कोई सोगात तो सोचेगे
पल भर की पहचान का क्या यंकी यारा !
थम लोगे हाथ अगर तो सोचेगे
न बचाएगे लहरों से घिरी किश्ती
तुम भी दोगे साथ तो सोचेंगे ! "
खुबसुरत कविता के लिए एक प्यारा सा उपहार ....
Post a Comment