फिर रहा था बादल बन गिरिशिखर के उपर,
देखा था एक झुंड सा अचानक से नीचे,
बिछा हुआ था स्वर्णिम नरगिस पुष्पों का
नरगिस के फूल झील के किनारे, पेडों के बीच
_____________________________________
जैसे सदा जगमग चमकते आकाशगंगा के तारे
अनंत विस्तार तक प्रकाश बिखेर रहे थे
तब सजे थे करीने से थोड़े थोड़े अंतर पर
नयनो में बसा लिया उनका प्रमुदित नृत्य
_____________________________________
चल रहा था पास उनके लहरों का नर्तन
हर्ष से सराबोर हो मै ले रहा आनंद जिसका
रोशनी का जन्मदिन प्रकाश ही प्रकाश जैसे
आनंद की दौलत समेटता रहा निहार ये सब
_____________________________________
अब भी कभी खाली समय मन हो उदास तब
दृश्य वही नयनो में खिचे चले आते हैं
एकांत का साथी वो दृश्य कितना प्यारा है
नयनो़ मे़ नर्गिस की छवि अटक जाती है।
_____________________________________
( विलियम वर्डसवर्थ की कविता ’ डेफोडिल्स' के भाव लिए गए हैं )
देखा था एक झुंड सा अचानक से नीचे,
बिछा हुआ था स्वर्णिम नरगिस पुष्पों का
नरगिस के फूल झील के किनारे, पेडों के बीच
_____________________________________
जैसे सदा जगमग चमकते आकाशगंगा के तारे
अनंत विस्तार तक प्रकाश बिखेर रहे थे
तब सजे थे करीने से थोड़े थोड़े अंतर पर
नयनो में बसा लिया उनका प्रमुदित नृत्य
_____________________________________
चल रहा था पास उनके लहरों का नर्तन
हर्ष से सराबोर हो मै ले रहा आनंद जिसका
रोशनी का जन्मदिन प्रकाश ही प्रकाश जैसे
आनंद की दौलत समेटता रहा निहार ये सब
_____________________________________
अब भी कभी खाली समय मन हो उदास तब
दृश्य वही नयनो में खिचे चले आते हैं
एकांत का साथी वो दृश्य कितना प्यारा है
नयनो़ मे़ नर्गिस की छवि अटक जाती है।
_____________________________________
( विलियम वर्डसवर्थ की कविता ’ डेफोडिल्स' के भाव लिए गए हैं )
7 comments:
बहुत सुन्दर आपने वर्णन किया है
अच्छे भाव और अच्छी कविता । आभार !
bhaiya aapne itne mahaan saahityakaar ko padhne ka mauka itne saral tareeke se diya wah wah wah aabhaar aapka.
hari ji
namaskar
deri se aane ke liye bahut maafi chahunga
aapki ye kavita mere man ko choo gayi ,, iske do kaaran hai , pahka wordworth mere pasandida kavi hai aur dafodils mujhe bahut pasand hai ..
dusara kaaran aapka pratutikaran , aapne itni mohak aur acchi kavita likhihai ki main shaant ho kar padhta raha aur saare drushya jaise sajeev hokar mere aankho ke saamne jaise jeevant ho uthe hai ..
aapki kalam ko mera salaam ...
meri badhai sweekar karen..
regards
vijay
www.poemsofvijay.blogspot.com
बहुत सुन्दर...
विलियम वर्डस्वर्थ की यह कविता पढ़ी तो थी ...भावार्थ में थोड़ी उलझी थी ...
नर्गिस की छवि अटकी आँखों में ....साकार हो रही है आपके दृश्य गीत में ...!!
अब भी कभी खाली समय मन हो उदास तब
दृश्य वही नयनो में खिचे चले आते हैं
एकांत का साथी वो दृश्य कितना प्यारा है
नयनो़ मे़ नर्गिस की छवि अटक जाती है।
बहुत सुन्दर भाव लिए हुए,
बढ़िया प्रस्तुति!
Post a Comment