Wednesday, September 15, 2010

मराठी शुभकामना संदेशो के प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी आज जयपुर में


मराठी भाषा के जाने माने टी वी कार्यक्रम संचालक, उद्घोषक और प्रसिद्ध कवि श्री प्रसाद कुलकर्णी आज से २ दिन के जयपुर दौरे पर हें. मुंबई निवासी प्रसाद कुलकर्णी पेशे से अभियंता हें लेकिन अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर आज मराठी भाषा का लोकप्रिय नाम है.  महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में जन्मे श्री कुलकर्णी ने बहुत छोटी वे में कविताएं लिखना शुरू कर दिया था.  आपने अनेक बिषयों पर कविता लिखी है पर प्रेम के अनेक रूप उनकी कविता का सबसे लोकप्रिय सन्दर्भ रहा है. अभी तक उनके कविताओं की ४  पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हें और 12 कैसेट जारी हो जुकी हें. 

अभी तक ९ मराठी फिल्मो के गाने लिखने वाले श्री प्रसाद कुलकर्णी की असली पहचान मराठी में शुभकामना सन्देश के प्रणेता के रूप में है. उनके लिखे काव्यात्मक शुभकामना सन्देश अभी तक छाप चुके हें.  आपने ८ कोटेशन की किताबे और २ कंप्यूटर से सम्बंधित किताबे लिखी हैं. १०० से अधिक टी वी कार्यक्रम को होस्ट कर चुके प्रसाद  जी ने 400 से ऊपर  सार्वजनिक कार्यक्रमों में एकल प्रस्तुति दी है.  आप अनेक मराठी समाचार पत्र और पत्रिकाओं के नियमित कालम लेखक हैं.

14 comments:

Dheerendra Singh said...

Bhaisa'b vyastatao.n ki wajah se bahut dino se aapke blog me dakhal nahi de paya aaj yahaa padharkar bahut achchha laga yah jankari padkar aur bhi achchha lagaa. Sadar

हमारीवाणी said...

क्या आपने हिंदी ब्लॉग संकलक हमारीवाणी पर अपना ब्लॉग पंजीकृत किया है?

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

मराठी शुभकामना संदेशो के प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी से मिल कर खुशी हुई, भेंट कराने के लिए आपका आभार।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी से मिलवाने का आभार!
--
आज दो दिन बाद नेट सही हो पाया है!
--
शाम तक सभी के ब्लॉग पर
हाजिरी लगाने का इरादा है!

राजीव तनेजा said...

प्रसाद कुलकर्णी जी के बारे में जान कर अच्छा लगा

राज भाटिय़ा said...

प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी जी से मिल कर बहुत अच्छा लगा, आप का धन्यवाद

shikha varshney said...

प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी से मिलवाने का आभार!

डॉ. मोनिका शर्मा said...

prasad kulkarniji ke baare jankar achha laga.... aabhar

संगीता पुरी said...

प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी से मिलना अच्‍छा लगा .. आभार !!

rashmi ravija said...

प्रसाद कुलकर्णी जी से मिल कर बहुत अच्छा लगा...आभार!

स्वप्न मञ्जूषा said...

प्रणेता प्रसाद कुलकर्णी से मिल कर खुशी हुई..
आप का धन्यवाद..!

शिवम् मिश्रा said...

भेंट कराने के लिए आपका आभार।

शिवम् मिश्रा said...


बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

Udan Tashtari said...

परिचय कराने का आभार.