Sunday, June 27, 2010

जयपुर ब्‍लॉगर मिलन और मुलाकात अविनाश वाचस्पति परिवार से






टाटा की वो कार जिसने स्वर्णिम त्रिभुज दिल्ली आगरा जयपुर में अविनाश परिवार का खूब साथ दिया. 




इस तरह चलता रहा मिलने बात करने का सिलसिला 


ब्लॉग जगत के अपने अनुभव साझा करते हरि शर्मा और ध्यान से सुनते राजीव जैन, सुधाकर, अविनाश वाचस्पति और डॉ. गरिमा  









प्रेम का दरिया बहाते प्रेम चंद गांधी आये और साथ में बैठे हुए है इस मिलन को कवर करते चैनल के लोग श्री देशराज सिंह तंवर और अक्षय  

तीय
t : जिंदगी सिखाती है कुछ
बतियाते हुए कार्टूनिस्ट सुधाकर और अविनाश
देरी से आये लेकिन खूब प्यार से मिले एम डी सोनी जी के साथ हरि शर्मा, अविनाश और गरिमा 













लो जी जयपुर ब्‍लॉगर मिलन पर पहली किस्‍त पेश है जल्दी ही लेकर हाज़िर होंगे पूरी रिपोर्ट..................... 

26 comments:

राजीव तनेजा said...

बढ़िया चित्रमयी रिपोर्ट...

शिवम् मिश्रा said...

दादा, बहुत बढ़िया रिपोर्ट ......... आगे की रिपोर्ट का भी इंतज़ार है !

Akshitaa (Pakhi) said...

शानदार मिलन...चित्र भी बढ़िया और बातें भी.


***************************
'पाखी की दुनिया' में इस बार 'कीचड़ फेंकने वाले ज्वालामुखी' !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

सुखद मिलन ऐसे ही चलते रहने चाहिए!
--
बढ़िया रही चित्रमय रपट!

राजीव जैन said...

बढिया रिपोर्ट

Anonymous said...

अपनापन भरी लगी जयपुर ब्लॉगर्स समागम की चित्रमय झांकी.
-एम. डी. सोनी

mdsoni said...

अपनापन भरी लगी जयपुर ब्लॉगर्स समागम की चित्रमय झांकी.
-एम. डी. सोनी

vedvyathit said...

dilli vasi ghoom rhe hain
kbhi aagra jypur
bant rhe hain neh sudhars
apni baten kh kr

dr.ved vyathit

राज भाटिय़ा said...

सभी चित्र बहुत सुंदर, ओर विवरण भी बहुत अच्छा लगा, आगे कि रिपोर्ट ्का इन्तजार है जी

Satish Saxena said...

हार्दिक शुभकामनायें इस सफ़र के लिए ! !

नीरज गोस्वामी said...

खूब रही ये मुलाकात...काश हम भी शामिल होते...लेकिन...अब पछताए होत क्या,नहीं नहीं हम ऐसा नहीं कहेंगे, बल्कि चिड़िया को फिर बुलाएँगे और खेत में फसल फिर लगायेंगे...इस मुलाकात में कुश और सैय्यद भाई क्यूँ नज़र नहीं आये...व्यस्त रहे होंगे कहीं...
नीरज

Gyan Darpan said...

वाह ! क्या बढ़िया छायाचित्र रिपोर्ट है ! मजेदार !!

निर्मला कपिला said...

सचित्र रिपोर्ट बडिया रही बधाईयाँ।

संजीव गौतम said...

chitron ke dwara poori kahani badhiyaa hai

rashmi ravija said...

बहुत ही सुन्दर चित्रमयी रिपोर्ट है...अगली पोस्ट का इंतज़ार

Pramendra Pratap Singh said...

वाह अच्‍छी प्रस्‍तुति

सुरेश यादव said...

चित्रों के मादध्यम से यात्रा का आनंद आगया.अविनाश को बधाई.

विवेक रस्तोगी said...

भारत में मिलन हो रहे हैं, बहुत बढ़िया आपका असीम स्नेह है आगरा और जयपुर के ब्लॉगरों के लिये।

ब्लॉगिंग में ५ वर्ष पूरे अब आगे… कुछ यादें…कुछ बातें... विवेक रस्तोगी

रचना दीक्षित said...

बढ़िया मीट की बढ़िया सचित्र रिपोर्ट

अनूप शुक्ल said...

फ़ोटो देखकर अच्छा लगा।

डा. सुभाष राय said...

अच्छे लगे चित्र. कुछ नये चेहरे आये दिमाग में.

sudhakar soni,cartoonist said...

shandar prastuti

Dr. Shashi Singhal said...

फोटो अच्छे लगे.....

रंजना said...

वाह...बढ़िया...

शरद कोकास said...

अच्छा लगा यह मिलन ।

shikha varshney said...

बढ़िया चित्रमयी रिपोर्ट.