Sunday, May 29, 2011

एरन बिंड्रल - धो दिया मर्दो को क्रिकेट के खेल मे


इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एरन बिंड्रल ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित लिंकनशायर प्रीमियर लीग में पुरुष खिलाडियों के बीच तेज तर्रार शतक जडकर अनूठी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

लाउथ क्रिकेट क्लब की मार्केट डीपिंग पर 72 रन की जीत में यहां बिंड्रल ने 128 रन ठोंके। संभवत यह पूरी दुनिया में यह पहला मौका है जब किसी महिला क्रिकेटर ने पुरुष 
खिलाडियों की गेंदों पर शतक जडा हो।

इंग्लैंड की ओर से नौ टेस्ट और 58 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी बिंड्रल ने 2005 में पारिवारिक कारणों से क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था लेकिन वह आगामी नेटवेस्ट ट्राफी में राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाली हैं।

अपनी पारी से खुश बिंड्रल ने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से ठीक पहले इस प्रदर्शन से जाहिर होता है कि वह वापसी के लिए तैयार हैं। वह लाउथ की पुरुष टीम से खेलती रही हैं और कप्तानी भी कर चुकी हैं।



चित्र और जांनकारी भास्कर से साभार.